
शहर के धर्मपुरी इलाके का रहने वाला कक्षा 10वीं का छात्र विकास परिहार दो दिन पहले अपने किसी रिश्तेदार से मिलने जिला अस्पताल गया था। इसके बाद न तो वो अस्पताल और न ही घर पर वापस पहुंचा। परिजनों के काफी तलाशने पर भी वह नहीं मिला तो उन्होंने कोतवाली थाने पहुंच कर अपहरण का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के दो दिन बाद विकास की कोई खबर नहीं आने पर परिजनों ने बड़े ही आनोखे ढंग से जाम लगाकर हंगामा किया।
उन्होंने घी के दीपक जलाकर शास्त्री चौराहे पर रखे और वहीं बैठ गए। जिससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। परिजनों का कहना है की उन्हें देवी मां ने दर्शन देकर कहा था कि ऐसा करने पर उनका बेटा वापस आ जाएगा।
सूचना मिलने पर एक घंटे बाद पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने काफी देर की मशक्कत के बाद परिजनों को वहां से उठाया। इस बारे में टीआई आसिफ मिर्जा का कहना था कि लापता छात्र की बरामदगी को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा।