
इस योजना के तहत छात्र प्रकाश साकेत पैसे लेकर प्रशिक्षक रितेश सिंह के पास पहुंचा और उसे पैसे सौंप दिए। जैसे ही आरोपी ने राशि अपने हाथ में ली वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
पुलिस आरक्षक रंगे हाथों घूस लेते दबोचा
वहीं उज्जैन में भी लोकायुक्त ने एक पुलिस आरक्षक को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने डंपर छोड़ने के एवज में फरियादी से घूस ली थी। फिलहाल, आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर निजी मुचलके पर उसे छोड़ दिया गया है।