
जब से शिवपुरी में जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराने कार अभियान शुरू हुआ है, पोहरी विधायक लगातार इसे बंद कराने का प्रयास कर रहे हैं। स्वभाविक है इसके लिए वो तमाम शक्तियों का उपयोग भी कर रहे हैं। पोहरी विधायक केवल सीएम शिवराज सिंह के सजातीय बंधु नहीं हैं बल्कि आरएसएस के भी प्रिय कार्यकर्ता हैं। ऐसे में विधायक महोदय की ताकत दोगुनी हो जाती है। यही कारण है कि शिवपुरी कलेक्टर अक्सर इनके दवाब में प्रतीत होते हैं।
प्रहलाद भारती विधायक पोहरी का मकान अस्पताल चौराहे पर स्थित है इसका पिछला हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में आता है। जिसे चिन्हित कर प्रशासन ने बकायदा प्रहलाद भारती के घर नोटिस भेजा परन्तु विधायक पोहरी ने इस नोटिस को लेने इन्कार कर दिया तो प्रशासन ने अतिक्रमण के स्थान पर दीवार पर नोटिस चस्पा कर दिया।
शिवपुरी में अब तक कई दिग्गजों के मकान, दुकानें तोड़ी जा चुकीं हैं परंतु प्रशासनिक कार्रवाई कुछ इस तरह से चलाई जा रही है कि जब तक पोहरी विधायक का नंबर आए, तेज बारिश का मौसम शुरू हो चुका होगा और इसी का बहाना बनाकर कार्रवाई को स्थगित कर दिया जाएगा। आरोप है कि लोगों में व्याप्त आक्रोश को शांत करने के लिए नोटिस चस्पा कराया गया है। देखना यह है कि इस मामले में कलेक्टर क्या कदम उठाते हैं।