ग्वालियर। सिंधिया राजघराने की राजकुमारी अब बड़ी हो गई हैं। उनकी पहली तस्वीरें सामने आई हैं। अनन्या राजे सिंधिया दिल्ली में पढ़ रही हैं और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मां प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया की वे लाड़ली हैं। उन्हें एडवेंचर स्पोर्ट्स पसंद हैं और घोड़े दौड़ाना (हार्स राइडिंग) उनका पसंदीदा शौक है।
अब वे कई इवेंट में अपनी मां के साथ भी नजर आने लगी हैं। कांग्रेस की राजनीति में भी वे अभी से रुचि लेने लगी हैं और लोग उनमें भविष्य की बड़ी नेता की तलाश करने लगे हैं। ग्वालियर के महाराज और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक बेटा और बेटी है। बेटा है प्रिंस महानआर्यमन और बेटी का नाम है अनन्या राजे।
अनन्या राजे दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल में पढ़ रही हैं। उन्हें इतिहास में हमेशा से रूचि रही है। पिछले साल ग्वालियर में दशहरे के मौके पर भी वे रामलीला में पहुंचीं और भगवान की आरती भी उतारी थी। वे पिता के साथ कांग्रेस की बैठकों में शामिल हो रही हैं और संसदीय क्षेत्र के दौरे भी करती हैं।