GST: फ्री वाली वस्तुओं पर टैक्स वसूलेगी सरकार

नई दिल्ली। मोदी सरकार GST यानी GOODS AND SERVICE TAX BILL पास करने की पुरजोर कोशिश में लगी है। उम्मीद है कि संसद के आगामी मानसून सत्र में ऐसा हो भी जाए। बहरहाल, इस बिल से कुछ फायदे हैं, तो कुछ नुकसान भी गिनाए जा रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीएसटी बिल लागू होने का सबसे ज्यादा असर 'BUY ONE GET ONE' जैसे OFFER पर पड़ेगा। इसके प्रावधान लागू हुए तो मुफ्त में कुछ नहीं मिलेगा। यदि कंपनी कोई चीज FREE या OFFER के तहत दे रही तो भी उस पर TAX लगेगा। मुफ्त में मिलने वाली चीजों पर यह टैक्स ग्राहक को ही देना होगा। वर्तमान में ऐसे उत्पादों पर सिर्फ एक्साइज ड्यूटी लगती है। वैट की छूट है। जीएसटी बिल के मसौदे के सेक्शन 3 में यह प्रस्ताव है। मसौदा ONLINE कर सरकार ने विशेषज्ञों की राय मांगी है।

जानिए क्या है GST BILL, जिसपर मचा है इतना हंगामा
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस मसले पर अभी सरकार को बहुत कुछ स्पष्ट करना होगा। सवाल यह भी है कि क्या प्रमोशन के लिए मुफ्त में सेंपल के तौर पर बांटे जाने वाले प्रॉडक्ट पर भी यह टैक्स देय होगा? यदि ऐसा होता है तो इसका कंपनियों की सेल्स और मार्कटिंग पॉलिसी पर बहुत ज्यादा असर होगा। खासतौर पर उन कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी होगी, जो कंज्युमर प्रॉडक्ट में डील करती हैं। वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि फ्री सैम्पल्स पर टैक्स को लेकर मसौदे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!