इंदौर। रेलवे के सीनियर पार्सल अधिकारी का कार्यालय में शराब पीता वीडियो वायरल होने से हंगामा मच गया। अधिकारी ऑफिस में अपनी सीट पर बैठ कर शराब पी रहे थे। उधर मुख्य पार्सल अधिकारी ने पूरे मामले में जानकारी होने से इंकार किया है। हालांकि सीनियर पार्सल अधिकारी के विरुद्व विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वीडियो की सत्यता की भी जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक वीडियो सोमवार शाम का है। रेलवे के सीनियर पार्सल अधिकारी सुनील पाल अपनी सीट पर बैठ कर शराब पी रहे थे। यहां पर आए एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया। बुधवार दोपहर यह वीडियो व्हाटसअप पर वायरल हो गया। इसके बाद रेलवे पार्सल कार्यालय में हड़कंप मच गया। जब मामले की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी गई। वहां से एसीएम राजेश मथुरिया को जांच के लिए भेजा गया है।
इस बारे में जब मुख्य पार्सल अधिकारी अनिल त्रिवेदी से चर्चा की गई तो उन्होंने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है। रतलाम रेल मंडल के सीनियर पीआरओ जितेंद्रकुमार जयंत ने बताया कि मामले की जानकारी हमें मिली है। सीनियर अधिकारी जांच कर रहे हैं। अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। वीडियो की सत्यता की भी जांच की जा रही है। रतलाम रेल मंडल के सीनियर डीसीएम केके सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।