कोट-टाई में वेटर लगते हैं जेटली: सुब्रमण्यम स्वामी

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय पर नित नए हमले कर रहे बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी आज हमले को एक नए स्तर पर ले गए। भाजपा सांसद ने आज वित्त मंत्री अरुण जेटली को अपना निशाना बनाया है। जेटली की सलाह पर तंज कसते हुए अप्रत्यक्ष रूप से स्वामी ने कहा कि यदि वह अनुशासन की उपेक्षा करेंगे तो तूफान आ जाएगा। साथ ही जेटली को कोट और टाई ना पहनने की सलाह भी दे डाली। गौर हो कि वित्त मंत्री जेटली ने बुधवार को उनसे मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम पर हमले के मद्देनजर नियंत्रण और अनुशासन में रहने की बात कही थी।

जेटली के 'अनुशासन' पर निशाना
स्वामी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘बिना मांगे मुझे अनुशासन और नियंत्रण की सलाह देने वाले लोग यह नहीं समझ रहे कि यदि मैंने अनुशासन की उपेक्षा की तो तूफान आ जाएगा।’’ स्वामी ने हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम नहीं लिया लेकिन वह स्पष्ट रूप से वित्त मंत्री का हवाला दे रहे थे क्योंकि जेटली ने बुधवार को उनसे मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम पर हमले के मद्देनजर नियंत्रण और अनुशासन में रहने की बात कही थी। स्वामी द्वारा कल आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास पर निशाना साधने के मद्देनजर सचिव के बचाव में भी जेटली ने अनुशासन शब्द का उपयोग किया था।

कोट-टाई न पहनें मोदी के मंत्री
जेटली पर एक और तंज कसते हुए स्वामी ने भाजपा से कहा कि वो अपने मंत्रियों को निर्देश दें कि जब वे विदेश जाएं तो पारंपरिक अैर आधुनिकीकृत भारतीय परिधान पहनें, क्योंकि कोट और टाई में वो वेटर लगते हैं। गौरतलब है कि आज अखबारों में जेटली की बैंक आफ चायना के अध्यक्ष तियान गुओली से मुलाकात की तस्वीर छपी है जिसमें उन्होंने लाउंज सूट पहना हुआ है।

स्वामी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा को अपने मंत्रियों को निर्देश देना चाहिए कि वे विदेश यात्रा के दौरान पारंपरिक और आधुनिकीकृत भारतीय परिधान पहनें। कोट और टाई में वो वेटर जैसे लगते हैं।’’ स्वामी पिछले दो तीन दिन से ट्विटर पर सक्रिय हैं और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों पर निशाना साध रहे हैं और जेटली पर तंज कस रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!