
श्वेता श्यामला हिल्स स्थित कॉलेज के टैगोर हॉस्टल में कमरा नंबर-6 में रहती थी। सुबह हॉस्टल की लड़कियों ने देखा कि उसकी लाश फांसी पर झूल रही है। मौके पर पहुंची श्यामला हिल्स पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें मृतिका ने अपने मम्मी-पापा को संबोधित करते हुए लिखा है कि वो उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं कर पाई। उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।