भोपाल। शनिवार की सुबह भोपाल के अरेरा E-7 इलाके में 2 बदमाशों ने एक युवती पर एसिड अटैक कर डाला। हमले में आहत युवती की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। वो यहां एक कॉलेज में पढ़ाती है एवं मूल रूप से सिवनी की रहने वाली है। बताया गया है कि उसके पिता सिवनी के बड़े कारोबारी हैं।
जानकारी के अनुसार, राजधानी में युवती E-7 क्षेत्र में बस स्टॉप पर खड़ी थी। इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने पता पूछने के बहाने उससे बात करना शुरू की और अचानक उस पर तेजाब फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। स्थानीय पुलिस के अनुसार, युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में युवती बुरी तरह झुलस गई है।
युवती ने 100 मीटर तक लगाई दौड़
तेजाब हमले की वजह से युवती के अधिकांश कपड़े जल गए थे। वह इसी हालत में करीब 100 से 150 मीटर तक भागते हुए एक मंदिर में पहुंची थी। यहां एक बुजुर्ग महिला ने अन्य लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया।
बड़े कारोबारी की बेटी है पीड़िता
बताया जा रहा है कि युवती मूल रूप से सिवनी जिले की रहने वाली है। उसके पिता वहां बड़े कारोबारी हैं। युवती और उसकी बहन पिछले कई वर्षों से भोपाल में रह रही हैं।