सिहोरा। मप्र में जहां तमाम शासकीय शालाओं में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है वहीं विकासखण्ड सिहोरा की शासकीय प्राथमिक शाला मोहतरा का स्कूल भवन जमींदोज कर दिया गया। एनएच 7 फोरलेन सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले चिन्हित शासकीय प्राथमिक शाला मोहतरा को प्रवेशोत्सव के 5 दिवस पूर्व जे.सी.बी.मशीन से धराशायी कर दिया गया।
किसान ने दिया कच्चा मकान
सन् 1959 में स्थापित इस स्कूल बिल्डिंग के धराशायी होते ही बच्चों के शाला प्रवेशोत्सव के सपने को जीवन्त बनाये रखने के लिए ग्राम के ही किसान मनोज चौबे ने निःशुल्क रूप से अपना कच्चा मकान वैकल्पिक व्यवस्था होने तक दे दिया। आज शासकीय शाला का प्रवेशोत्सव मोहतरा में किसान मनोज के ही घर में मनेगा किन्तु कक्षा 1 से 5 तक के 58 बालक बालिकाएँ व् 5 शिक्षक एक कमरे में कैसे शाला का सञ्चालन करेगे यह भी एक विचारणीय प्रश्न है।
जमीन के आभाव में नही बन पायी बिल्डिंग
जबलपुर_रीवा फोर लाइन की जद में आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला मोहतरा की बिल्डिंग गिरना तो तय ही था। इस बिल्डिंग के निर्माण के लिए शाला प्रबन्धन समिति के खाते में 5 लाख 81 हजार रूपये भी लगभग 4 माह पहले आ चुके है। किन्तु जमीन के आभाव में स्कूल भवन का निर्माण नही हो सका है।फिर भी आज किसान मनोज के घर में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया जावेगा।