
उल्लेखनीय है कि महाराणा प्रताप जंयती के अवसर पर सर्व राजपूत समाज द्वारा वृहद वाहन रैली एवं रैली उपंरात सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जी मुख्य अतिथि थे, कार्यक्रम में माननीय रामपाल जी, राजस्व मंत्री म.प्र शासन अध्यक्ष, एवं सांसद भोपाल माननीय आलोक संजर जी विशेष रूप से आमंत्रित थे।
रैली में समाज के युवाओं द्वारा ’’नारे/पोस्टर’’ दिखाकर म.प्र उच्च न्यायालय के निर्णय को लागू करने व पदोन्नति में आरक्षण का मुखर विरोध दर्ज कराया। प्रदेश के कई जिलों में सामजिक संगठनों द्वारा निरंतर पदोन्नति में आरक्षण का विरोध किया गया है।