
इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के रीजनल सेंटर के उद्घाटन समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने सिंहस्थ महाकुंभ और मंत्री भूपेन्द्र सिंह की जमकर तारीफ की और कहा कि लोग वर्षों तक इस सिंहस्थ महाकुम्भ को भूल नहीं पाएंगे।
उन्होंने कहा कि कुम्भ में आए देश भर के ब़ड़े-बड़े साधु संतों को संभालना बेहद मुश्किल काम होता है, जिसे भूपेन्द्र सिंह ने ब़ड़ी अच्छी तरह किया। हालांकि कार्यक्रम के बाद छात्र और समारोह में पहुंचे कुछ लोग यह कहते नजर आए कि मंत्री जी की पुण्य कमाने वाली बात कुछ हजम नहीं हुई।