
अजीत जोगी ने सोमवार को कांग्रेस से बगावत करते हुए समर्थकों के बीच नई क्षेत्रीय पार्टी की आधिकारिक घोषणा की और पार्टी के नाम के लिए लोगों से सुझाव मांगे। जोगी के इस ऐलान के बाद भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में विजयवर्गीय ने लिखा, 'अंतत: अजित जोगी जी कांग्रेस की घुटन से आजाद हो ही गए.'
इसके बाद एक और ट्वीट करतेे हुए उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, विजयवर्गीय ने लिखा, 'जिस पार्टी का नेतृत्व कुत्ते और कार्यकर्ता से बराबरी का व्यवहार करे वहां कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति रहना पसंद नहीं करेगा।'
गौरतलब है कि असम में कांग्रेस के कद्दवार नेता रहे हिमंत बिसोय शर्मा ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया था 'एक बार बैठक में वो वहां मौजूद लोगों की बात सुनने की बजाए अपने पालतू कुत्ते के साथ ही खेलने में व्यस्त थे। मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर उसका कोई भविष्य नहीं, जबतक कि राहुल गांधी में बदलाव ना हो। जब आप उनसे मिलने जाओ, तो मालिक-नौकर जैसा व्यवहार होता है, जो घृणित है।' आपको बता दें कि असम चुनाव से ठीक पहले हिमंत बिसोय शर्मा बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनका कांग्रेस छोड़कर जाना भी पार्टी का विधानसभा चुनाव में बड़ी वजह माना जाता है।