
राज्य अध्यापक संघ के मंडला जिलाध्यक्ष डी.के.सिंगौर के अनुसार प्रतिनिधि मण्डल राज्य अध्यापक संघ के सरंक्षक मुरलीधर पाटीदार एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव की अगुवाई में मिला। बता दें कि अध्यापकों को छठवें वेतनमान देने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 1 जनवरी 2016 से छठवें वेतनमान दिये जाने बाबत आदेश जारी किया गया था।
इसके बाद 31 मई को गणना पत्रक जारी किया गया। जारी गणना पत्रक द्वारा वेतन निर्धारण किये जाने पर अध्यापकों का वेतन बढ़ने की बजाय वेतन में 5000रू तक वेतन कम हो रहा था जिसके चलतेे अध्यापकों में गहरा आक्रोश था।