
जानकारी के मुताबिक प्रभावित कॉलरियों मे जमुना कोतमा क्षेत्र व बिजुरी क्षेत्र की कॉलरियो सहित कोतमा व बिजुरी से लगे ग्रामीण इलाके हैं। टावर गिरने से बाधित हुई बिजली के कारण जहां लोगो को पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है वही कोतमा नपा द्वारा अभी हाल मे स्वीपरो के लिए बनाये गये पुनर्वास आवास योजना के लगभग 18 से 20 घरो की सीमेंट सीट उड़कर चकनाचूर हो गई है। मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग कोतमा के जेई व एई ने जल्द विद्युत व्यवस्था चालू करने की बात कही है, लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि कम से कम तीन दिन विद्युत व्यवस्था चालू करने मे लग ही जायेंगे।
गौरतलब हो कि इसके पूर्व पिछले वर्ष ग्राम फुनगा के पास ऐसा ही टॉवर कबाडियों द्वारा काटा गया था, जिसके कारण तीन दिन विद्युत व्यवस्था बाधित रही और १८ कॉलरियां सहित दो सौ गांवो मे ब्लैक आउट छा गया था, जिससे कॉलरी को लगभग दो सौ करोड़ का नुकसान हुआ था।