
क्या है पूरा मामला
आंत्रीमाता के रहने वाले दुलीचंद्र ने पुलिस को बताया की मेरी पहली पत्नी का निधन हो गया था। जिसके बाद में दूसरी शादी करना चाहता था लेकिन समाज में दूसरी महिला नहीं मिलने के कारण लालू लाल सुथार पानपुर वाला दिनांक 27.3.16 मेरे गाँव आया और कहा के में विवाह करवाने का काम करता हूँ। और मेरे इंदौर के लोगो से अच्छी पहचान है और यहाँ के मैरिज ब्यूरो से बात करवाकर विवाह करवा दूंगा। इस के एवज में मुझे तीन हजार रूपए व इंदौर आने जाने का खर्च दे देना। जिस पर दुलीचंद्र ने तीन हजार रूपए दे दिए।
उसके बाद लालूराम ने कहा की मेने इंदौर में तुम्हारे विवाह के लिए इंदौर के गोपाल कुमावत के माध्यम से एक पूजा नाम महिला से संपर्क किया हैं। वह विवाह करने के लिए तैयार है और इस के लिए एक लाख रूपए की व्यवस्था करना पड़ेगी। जिस पर दुलीचंद्र राजी हो गया। दुलीचंद्र से लालूराम 40 हजार रूपए एडवांस में ले गया। उसके बाद महिला की दुलीचंद्र से 30 मार्च को शादी करवा दी। और बाकी 60 हजार रूपए लालूराम, गोपाल व एक नकाबपोश महिला को दे दिए। शादी के बाद महिला अपने पति दुलीचंद्र के साथ लगभग 4 दिन रहे और रातो रात दुलीचंद्र के घर से लाखो का माल लेकर फरार हो गई।