
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 4 जून को जिला चिकित्सालय इंदौर में भर्ती श्रीमती संगीता के नवजात शिशु को सामान्य प्रसव के बाद पोस्टनेटल वार्ड में रखा गया। प्रारंभिक जाँच के बाद पाया गया कि अस्पताल में दूसरे दिन पर्याप्त देख-रेख के अभाव में शिशु की मृत्यु हुई है। इस प्रकरण में रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉ. अनुभा श्रीवास्तव के विरुद्ध संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ इंदौर द्वारा कार्यवाही प्रस्तावित की गई।
इस तारतम्य में राज्य सरकार ने डॉ. अनुभा के निलंबन का आदेश जारी किया। संयुक्त संचालक द्वारा स्टाफ नर्स सुश्री सुशीला रालेभात, आया श्रीमती छोटी बाई, सफाई कर्मी सुश्री मधु बाई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।