
खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि सड़े-गले प्याज बेचने के लिए नहीं लायें। किसानों को बर्बाद नहीं होने देंगे। किसानों ने पसीना बहाकर खेतों में प्याज पैदा किया है, जिसे कौड़ियों के दाम नहीं बिकने देंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज शाजापुर में प्याज खरीदी के लिए बनाए गए ए.बी. रोड स्थित रूचि वेयर हाउस मझानिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के साथ विधायक श्री अरुण भीमावद, श्री जसवंत सिंह हाड़ा, प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री एस.के. मिश्रा, प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण श्री अशोक वर्णवाल एवं प्रबंध संचालक मार्कफेड श्री बी.एम. शर्मा भी थे।