
ब्लेयर हाउस में भारत की प्राचीन 200 सांस्कृतिक कलाकृतियां अमेरिका ने सौंपी। इस दौरान पीएम मोदी भारत की ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में बात कर रहे थे, तभी पीएम मोदी ने कहा कि कोणार्क मंदिर दो हजार साल पुराना है। उस वक्त कलाकारों ने स्कर्ट पहने हुई और हाथ में पर्स ली हुई लड़कियों की मूर्तियां बनाई जो उस वक्त मौजूद रही होंगी।
पीएम के इस बयान की लोगों ने खिंचाई शुरू कर दी। दरअसल कोणार्क मंदिर का निर्माण तेरहवीं शताब्दी में किया गया, इस लिहाज से ये मंदिर करीब 700 साल पुराना है।
लोगों ने स्कर्ट और हाथ में पर्स वाली बात पर भी खिंचाई की। कुछ लोगों ने मूर्तियां पोस्ट करके लिखा, कहां है स्कर्ट और पर्स। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि पीएम मैडम तुसाद और कोणार्क मंदिर में कन्फ्यूज हो गए हैं।