
प्रमोशन में आरक्षण तथा अन्य आरक्षण को लेकर आईएएस अधिकारी जेएन कांसोटिया की सभा के बाद आज रमेश थेटे ने एक आयोजन किया था। इसमें आंबेडकर के समरसता संदेश की थीम रखी गई और सामान्य वर्ग, एससी, एसटी को साथ लेकर चलने की बात की गई। बैठक में जहां कर्मचारी नेता अरुण द्विवेदी, भूपेश गुप्ता सहित आईएफएस अधिकारी आजाद सिंह डबास, प्रदेश स्तरीय राष्ट्रीय एकता समिति के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा व लज्जाशंकर हरदेनिया भी शामिल हुए। इस मंच पर आरक्षण के खिलाफ खुलकर तो कुछ नहीं बोला गया लेकिन थेटे ने यह जरूर स्पष्ट कर दिया कि प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीमकोर्ट जो भी फैसला करेगा वे उसे मानेंगे।