भोपाल। राज्य शासन ने सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश आज जारी कर दिए। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी 2016 से देय होगा। इसे मिलाकर अब सरकारी कर्मचारियों को 125 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। जनवरी, फरवरी और मार्च का देय महंगाई भत्ता सामान्य भविष्य निधि या विभागीय भविष्य निधि में जमा होगा तथा अप्रैल और मई का महंगाई भत्ता नकद दिया जाएगा।
सीएम शिवराज सिंह की केबिनेट ने मंगलवार को इस संदर्भ में मंजूरी दी थी। देश के कई राज्यों से इससे पूर्व महंगाई भत्तों का भुगतान किया जा चुका है। मप्र लगातार पिछड़ रहा था और इसके चलते कर्मचारियों में आक्रोश पनपने लगा था।