समाज के गुस्से से शिवराज को बचाने भाजपा के ब्राह्मण नेता आगे आए

भोपाल। ब्राह्मण समाज के गुस्से से सीएम शिवराज सिंह चौहान को बचाने के लिए अब एक के बाद एक ब्राह्मण नेताओं को सामने लाया जा रहा है। बुधवार को जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ला का बयान आया था, गुरूवार को मप्र राज्यस्तरीय राष्ट्रीय एकता समिति के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा की ओर से बयान जारी करवाया गया, लेकिन ब्राह्मण समाज अब भी अड़ा हुआ है। जब तक स्वयं सीएम शिवराज सिंह चौहान स्थिति स्पष्ट नहीं करेंगे, ब्राह्मण समाज का विरोध जारी रहेगा। 

डमेज कंट्रोल के लिए आगे आए रमेश शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म व पुजारी परंपरा में सरकार का न तो हस्तक्षेप है और न ही ऐसी किसी नीति पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने पुजारी परंपरा में शासन के हस्तक्षेप की चर्चाओं पर कहा कि कोई है जो पुजारियों को भ्रमित कर समाज में विभेद फैला रहा है। 

शर्मा ने कहा है कि सीएम चौहान उज्जैन में साफ कर चुके हैं कि शासन की मंशा सनातन धर्म में हस्तक्षेप की नहीं है, तब विवाद समाप्त हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में महत्व गुण और कर्म का है। इसी आधार पर कार्यों का विभाजन है। व्यक्ति अपनी क्षमता, योग्यता के आधार पर दायित्व ग्रहण करता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!