Bhopal में RMJ Motors पर उपभोक्ता से ठगी

भोपाल। टाटा के अधिकृत शोरूम आरएमजे मोटर्स पर उपभोक्ता से ठगी का मामला सामने आया है। टाटा के डीलर ने उपभोक्ता से कार के महंगे मॉडल के पैसे लिए और सस्ता वाला मॉडल थमा दिया। उपभोक्ता ने इस मामले में कंज्यूमर फोरम में मामला दर्ज कराया था जहां फोरम ने आरएमजे मोटर प्राइवेट लि. के डायरेक्टर के खिलाफ फैसला सुनाते हुए 50 हजार का हर्जाना देने और ली हुई अतिरिक्त राशि पर ब्याज व 2 हजार रुपए परिवाद व्यय देने का आदेश दिया। सुनवाई फोरम अध्यक्ष पीके प्राण, सदस्य सुनील श्रीवास्तव और मोनिका मलिक ने की। 

इस संबंध में शिकायत कोलार नयापुरा निवासी देवमणि सिंह ने की थी। उन्होंने जुलाई 2011 में टाटा मांजा का मॉडल 'औरा' खरीदा था लेकिन उनसे मांजा 'एलान' के पैसे ले लिए गए। जिसकी ऑन रोड कीमत 8.75 लाख रुपए बताई गई थी। उन्होंने डीलर को 2.1 लाख रुपए नगद जमा करके रसीद ले ली। शेष राशि इलाहाबाद बैंक से लोन लेकर 6.65 हजार रुपए दे दिए। जबकि ओरा मॉडल कार की कीमत 7 लाख रुपए थी। रसीद, दस्तावेज चेक किए तो पता चला कि डीलर ने उनसे टाटा मांजा एलान मॉडल कार की कीमत यानी 1.75 रुपए अधिक वसूले थे। 

डीलर ने बेंच को बताया कि देवमणि सिंह ने कार का कमर्शियल उपयोग किया है इसलिए उन्हें उपभोक्ता नहीं माना चाहिए। देवमणि द्वारा दी गई 2.1 लाख की रसीद भी जाली है। फोरम ने डीलर के पक्ष को नकारते हुए फैसला सुनाया। यह मामला उपभोक्ता से ठगी का मामला है। उपभोक्ता चाहे तो डीलर के खिलाफ आईपीसी 420 के तहत प्रकरण दर्ज करा सकता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!