भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन प्रथम वर्ष (पूर्व छात्रों के लिए) और दूसरे व तीसरे वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सामान्य फीस 1230 रुपए के साथ फॉर्म 24 जून से 5 जुलाई तक जमा होंगे। विलंब शुल्क 300 रुपए के साथ फॉर्म 7 से 12 जुलाई और विशेष विलंब शुल्क 1000 रुपए के साथ परीक्षा शुरू होने के तीन दिन पहले तक जमा कर सकेंगे। इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन पोर्टल www.bubhopal.nic.in से प्राप्त किया जा सकता है।