भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग और प्लाटून कमांडर के 863 पदों पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा 4 सितंबर को लेगा। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। आखिरी तारीख 22 जुलाई है। आवेदक 27 जुलाई तक आवेदन में संशोधन करा सकेंगे। नियम बोर्ड के पोर्टल www.vyapam.nic.in या www.peb.mp.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।