
इसके उपरांत सपाक्स का प्रांतीय अधिवेषन होगा । जिसमें सभी जिलों से जिला एवं प्रदेष पदाधिकारी उपस्थित हो रहे है । सपाक्स के अध्यक्ष आन्नद सिंह कुषवाह, अजय जैन, डाॅ. पंकज शुक्ला, इंजीनियर अषोक शर्मा, अरूण द्विवेदी, लक्ष्मीनारायण शर्मा,बी.एल. त्यागी, डी.के.दुबे, राकेष मुषाी,डाॅ. के.एस. तोमर, शैलेन्द्र व्यास आदि ने सभी अधिकारी कर्मचारियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।