
जानकारी के अनुसार, सागर के ज्वैलर नरेंद्र अग्रवाल बस (MP-36-P-0535) से सागर से इंदौर जा रहे थे। नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि, सोमवार सुबह करीब 5.45 बजे बस आष्टा के नए बस स्टैंड पर रुकी। वह टॉयलेट जाने के लिए बस से उतरे और कुछ मिनटों बाद वापस लौटने के दौरान उन्हें एक व्यक्ति बैग लेकर भागता हुआ नजर आया।
नरेंद्र अग्रवाल ने उसे पीछा कर दबोचने की कोशिश की तो बदमाश उन पर टूट पड़ा। दोनों के बीच हुई हाथापाई में नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान बदमाश का एक साथी पहले से ही कार में मौजूदा था, जिसमें बैठकर दोनों फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाश चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस का मानना है कि, बदमाशों ने रैकी कर इस वारदात को अंजाम दिया।