भोपाल। पुराने शहर में गल्ला मंडी के पास बन रहे बीडीए के महालक्ष्मी परिसर में अब महंगे आवास उपभोक्ताओं को आसान किश्तों पर मुहैया कराए जाएंगे। प्राधिकरण को अब अपने ही प्रोजेक्ट को सफल करने के लिए अपनी प्लानिंग में बदलाव करना पड़ रहा है। लक्ष्मीगंज मंडी बरखेड़ी में बीडीए द्वारा महालक्ष्मी परिसर के महंगे आवास लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं और महालक्ष्मी परिसर में दो बार विज्ञापन निकालने के बाद भी फ्लैट की बिक्री में तेजी नहीं आई है। अब बीडीए के विशेषज्ञ यहां पर कम कीमतों के फ्लैट बनाने की जुगाड़ में लगे हैं ताकि कम से कम यह प्रोजेक्ट की शुरूआत अच्छी हो सके।
बीडीए से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए महालक्ष्मी परिसर में एक फ्लैट की कीमत 30 से 40 लाख रुपए के बीच है उनको आसान किश्तों पर करने की कवायद चल रही है। ताकि उसमें उपभोक्ताओं को अधिक ब्याज भी न देना पड़े। दाम अधिक होने से फ्लैट खरीदने में ग्राहक दिलचस्पी कम दिखा रहे हैं, वहीं पुराने शहर में यातायात की समास्या भी बनी रहती है। इसलिए अधिकांश ग्राहक नए भोपाल की ओर रुख कर रहे हैं।
उनकी मनपंसद जगह, कटारा, होशंगाबाद रोड, कोलार है। महालक्ष्मी परिसर के फ्लैट जल्द से जल्द बिक सकें, इसके लिए बीडीए ने इसके कई प्रयास किये लेकिन उसको सफलता नहीं मिल पायी है। अब बीडीए महालक्ष्मी परिसर में कम दामों में फ्लैट बनाने की योजना पर भी काम कर रहा है ताकि घाटे के प्रोजेक्ट को डंप होने से बचाया जा सके।