
जिले की डही के पटवारी हितेष चौहान को जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल ने एक हितग्राही का बीपीएल कार्ड बनाने के लिए फोन लगाया था और फोन पर बात करते समय नेटवर्क मे खराबी आने के कारण ठीक से बात नहीं पो पाई। बस, इसी से बात से नाराज जयदीप पटेल डही के तहसील कार्यालय जा पहुंचे और पटवारी से गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना के बाद से ही डही कुक्षी क्षेत्र के पटवारी लामबंद हो गए और भाजपा नेता जयदीप पटेल पर कार्रवाई की मांग को लेकर कुक्षी थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पटेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसके बाद कुक्षी थाने में जयदीप पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पीडित पटवारी हितेष चौहान ने जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर, पूर्व मंत्री रंजना बघेल का भांजा और डही जनपद पंचायत का अध्यक्ष जयदीप पटेल खुद को बेकसूर बता रहा है।
कुक्षी थाना प्रभारी उमराव सेगोकर ने बताया, पुलिस ने जयदीप पटेल पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हो पाई है। उधर, कुक्षी विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुरेन्द्रसिंह बघेल ने पूरे मामले की कड़ी निंदा की है। साथ ही वे इस मामले को विधानसभा के मानसून सत्र में उठाने की तैयारी कर रहे हैं।