
एनजीटी के आदेश पर शिवपुरी में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान यह खुलासा हुआ। नगरपालिका की नापतौल में चिन्हित किया गया है कि विधायक महोदय ने करीब आधे नाले पर अतिक्रमण कर लिया है। उनका भवन 10 फीट अतिक्रमण में आ रहा है। एसडीएम रूपेश उपाध्याय ने विधायक के मकान का एक हिस्सा अतिक्रमण में होने की पुष्टि की।
अब देखना यह है कि शिवपुरी में चल रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम भाजपा नेता एवं सीएम के सजातिय विधायक प्रहलाद भारती के अतिक्रमण वाले हिस्से को जमींदोज कर पाती है या मानसून आने तक यहां वहां कार्रवाई कर मानसून के बहाने विधायक का अतिक्रमण तोड़े बिना ही मुहिम बंद कर दी जाती है।