भोपाल। इंदिरा सागर बांध मत्स्य महासंघ के रीजनल मैनेजर वीके राय आशिक मिजाजी के चलते मुश्किल में फंस गए हैं। एक महिला कर्मचारी ने उन पर दोस्ती के लिए दबाव बनाने, कपड़ों को लेकर अभद्र टिप्पणी करने और ऐसा न करने पर उसे मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। महिला कर्मचारी ने मामले की शिकायत एमपी फिश फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर से की है। शिकायत के बाद जांच चलने तक उनको खंडवा से हटा कर मंदसौर भेज दिया गया है।
राय को पसंद नहीं था सलवार सूट
अस्सिटेंट मैनेजर का आरोप है कि उसने 30 मार्च 2016 को ज्वाइन किया था तभी से रीजनल मैनेजर परेशान कर रहे हैं। मैं सलवार सूट पहन कर आफिस जाती थी, जिस पर राय मुझे टोका करते थे कि अच्छे कपड़े पहन कर आया करो। एक बार राय मीटिंग के नाम पर एक होटल में ले गया, जहां कोई कर्मचारी नहीं थे। होटल में एक ही रूम बुक था जबकि दो रूम बुक होने थे। होटल में राय ने शराब पी और मुझे भी आॅफर किया। इस दौरान अधिकारी ने महिला कर्मचारी से कहा कि वह उससे दोस्ती कर ले नहीं तो ऐसी जगह ट्रांसफर करेगा जो सोच भी नहीं पाओगी। जब महिला ने साहब के व्यवहार का विरोध किया तो उन्होंने उसे बार-बार परेशान करना शुरू कर दिया।
बनी जांच कमेटी
महिला कर्मचारी की शिकायत भोपाल पहुंचते ही एमपी मत्स्य महासंघ के एमडी यूके सुबुद्धि ने तत्काल प्रभाव से जांच कमेटी बना दी है। इस कमेटी में सुप्रीम कोर्ट के नियमानुसार तीन महिला और एक पुरुष हंै। कमेटी मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट एमडी को सौंपेगी। जांच के दौरान मामले को आरोपी किसी भी तरह से प्रभावित न कर पाये इसके लिए उसका तबादला खंडवा से मंदसौर कर दिया गया है।
वीके राय के खिलाफ शिकायत आई है। उसकी जांच की जा रही है। इस संबंध में बनी जांच कमेटी सभी तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट बनाएगी। उसके बाद कार्यवाही होगी। आरोपी अधिकारी को वहां से हटाया गया है। महिलाओं की शालीनता की पूरी सुरक्षा की जाएगी किसी भी महिला को प्रताड़ित नहीं होने दिया जाएगा।
वीके सुबुद्धि, एमडी, एमपी फिश फेडरेशन