नई दिल्ली। मथुरा के जवाहरबाग में गुरुवार को कथित सत्याग्रहियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प में एक ओर जहां एसपी व एसओ समेत 24 लोग मारे गए, वहीं इसके एक दिन बाद स्थानीय सांसद हेमा मालिनी ने ट्विटर पर अपनी शूटिंग की तस्वीरें अपलोड कर दीं। इसके साथ ही एक नया विवाद शुरू हो गया।
शुक्रवार सुबह जब एक ओर मौत के आंकड़े एक-एक कर बढ़ रहे थे, उसी बीच मथुरा से भाजपा सासंद हेमा मालिनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर किसी शूट की तस्वीरें अपलोड कर रही थीं। भाजपा सासंद हेमा की इन तस्वीरों को लेकर इसके बाद ट्विटर पर हंगामा हो गया और यूजर्स उनको ट्रोल करने लगे।
हालांकि सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने के बाद हेमा मालिनी ने ये तस्वीरें ट्वीटर से फौरन हटा लीं, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भाजपा सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हेमा मालिनी ने ये ट्वीट पार्टी के निर्देश के बाद हटाए हैं।