
गौरतलब है कि भाजपा ने शुक्रवार को शहर में कई स्थानों पर होर्डिंग लगाए थे। इन पर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, सरकार के मंत्रियों द्वारा गुंडों को संरक्षण आदि पर टिप्पणी सहित कार्टून दर्शाए गए थे।
एसएन मेडिकल कालेज के गेट और आरबीएस खंदारी कैंपस के पास लगे होर्डिंग किसी ने हटा दिए हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे का कहना है कि इस संबंध में अपर नगर आयुक्त से वार्ता हुई थी कि लेकिन उन्होंने इससे अनभिज्ञता जताई है।