टीचर बने शिवराज, पढ़ाया गणित, सुनाई महाभारत

भोपाल। बुधवार का दिन कुछ अलग लेकर आया। आज शिवराज सिंह मुख्यमंत्री नहीं बल्कि एक टीचर थे और सिलवानी का एक स्कूल कुछ इस तरह लक्झरी हो उठा था कि प्राइवेट स्कूल भी उसके सामने फेल थे। क्लासरूम में कारपेट, यूनिफार्म में बच्चे, सिर पर केप और सबकुछ साफ साफ, अच्छा अच्छा था। सीएम ने यहां बच्चों को गणित पढ़ाया और महाभारत की कहानियां भी सुनाईं। 

बुधवार को जिले के सिलवानी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय स्कूल चले अभियान की शुरूआत की। इसमें एक मजदूर की होनहार बेटी को मैरिट में आने पर सम्मानित भी किया गया। जिसके बाद सीएम ने टीचर बन बच्चों की क्लास लगाई। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई से संबंधित कई सवाल पूछे। उन्होंने हाथों में चॉक उठाते हुए ब्लैक बोर्ड पर बच्चों के लिए गणित के सवाल भी लिखे और फिर उनसे उत्तर जाने। सवालों का सिलसिला खत्म होने पर मुख्यमंत्री ने क्लास में मौजूद सभी बच्चों को महाभारत और रामायण से संबंधित कहानियां भी सुनाई। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!