
मुरैना में रात 3 और 4 बजे के बीच अवैध रेत ले जा रहे ट्रकों को छौन्दा टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने रोक दिया। इससे नाराज होकर ट्रकों के साथ में आए कांग्रेस नेता एदल सिंह कंषाना के भतीजे केपी कंषाना और उसके लोगों ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद सभी टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर टूट पड़े और उनकी लाठियों से जमकर पिटाई की। आरोपी इतने पर भी नहीं रुके और उन्होंने अंधाधुन गोलियां चला दी। गनीमत ये रही की गोली किसी को भी नहीं लगी। तोड़फोड़, मारपीट और गोलियां चलाने के बाद भी आरोपी नहीं रुके और वो टोल प्लाजा से कैश भी लूट कर ले गए।