नाइट पार्टी में गया था बीकॉम का टापर, सुबह लाश लटकी मिली

ग्वालियर। एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। छात्र की लाश उसके दोस्त के ही घर पर फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली है। मृतक एसआई की तैयारी कर रहा था।

मृतक की बहन दीप्ति सिंह ने बताया कि, मलखान ने बीकॉम में टॉप किया था और अब एसआई की तैयारी कर रहा था। मंगलवार शाम उसके दोस्तों का फोन आया और वो बुलावे उनके घर पर पहुंच गया। देर रात तक दोस्तों के साथ पार्टी भी चली, लेकिन बुधवार सुबह उसकी लाश वहां पंखे से लटकी हुई मिली।

मलखान के परिजनों का आरोप है कि उसको कई दिनों से एक युवती फोन पर परेशान कर रही थी, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गयी है। इसमें उसके दोस्त भी मिले हुए हैं। सूचना मिलने पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने उसके दोस्तों को राउंडअप कर लिया है. साथ ही उनसे पूछताछ में जुट गयी है। 

टीआई एमएस मालवीय के मुताबिक, प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है. हालांकि, जो हालत उसके दोस्त के घर पर मिले हैंं, उससे हत्या की वारदात से इंकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल, पुलिस ने मृतक मलखान सिंह के मामले में समाने आ रही युवती की तलाश में भी पुलिस पार्टी को भेजा है। ये युवती मलखान सिंह से किस हद तक जुड़ी हुई थी। ये अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!