
इस मामले को लेकर जब हंगामा हुआ आरोप में एसएसपी सहित कैंट थाने की 3 चौकियों के दारोगाओं और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले में सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध मारपीट किए जाने के मामले में जांच कर मुकदमा भी दर्ज किए जाने का आदेश दिए गए हैंं। विकास की पिटाई को लेकर पुलिसकर्मियों के विरूद्ध वकील और सपाई आक्रोशित हैं।
यह था मामला
बता चलें कि कैंट इलाके के इंदिरानगर और गोपालापुर में भूमि विवाद को लेकर चली गोली में दो लोगों के घायल होने के मामले में पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के पुत्र विकास यादव उर्फ अतुल को गिरफ्तार किया गया है। कैंट इलाके के गोपलापुर हाइवे के किनारे पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के परिवार का अपनी पट्टीदारी के लोगों से काफी पहले से विवाद चल रहा है। सोमवार की रात एक पक्ष विवादित भूमि पर मिट्टी गिरवा रहा था। दूसरे पक्ष के इसका विरोध करने पर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान चली गोली में पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई चंद्रजीत यादव और दूसरे पक्ष के रामनयन घायल हो गए। चंद्रजीत को पेट में गोली लगी थी, जबकि रामनयन को कंधे में गोली लगी थी।
इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ब्रजेश सिंह ने बताया कि एसएसपी अनंत देव, मोहद्दीपुर चौकी इंचार्ज नरेंद्र प्रताप राय, बेतियाहाता चौकी इंचार्ज दिनेश तिवारी, जटेपुर चौकी इंचार्ज मृत्युंजय सिंह और सिपाही योगेश सिंह को निलंबित किया गया है। चारों पुलिसकर्मियों पर पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र की पिटाई करने का आरोप है।