केजरीवाल ने अलका लांबा को AAP प्रवक्ता की पोस्ट से हटाया

नई दिल्ली। केजरीवाल इन दिनों नाराज हैं। ऐसे में उनकी ही पार्टी की प्रवक्ता अलका लांबा ने ऐसा बयान जारी कर दिया जिसने बवाल मचा दिया। गुस्साए केजरीवाल ने लांबा को प्रवक्ता पोस्ट से हटा दिया। लांबा ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय को हटाए जाने के बारे में पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया था। 

क्या कहा था लांबा ने...
लांबा ने मीडिया से कहा था कि प्रीमियम बस सर्विस स्कीम मामले की इंडिपेंडेंट जांच के लिए केजरीवाल ने गोपाल राय को हटाया है। खास बात यह है कि खुद गोपाल राय और पार्टी ने कहा था कि खराब सेहत की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। लांबा ने स्पोक्सपर्सन पद से हटाए जाने की खबरों पर कुछ कहने से इनकार कर दिया है।

गोपाल राय जांच के दायरे में
दिल्ली की प्रीमियम बस सर्विस को लेकर बीजेपी ने घोटाले का आरोप लगाया था। यह सर्विस पिछले महीने ही शुरू की गई थी। बीजेपी एमएलए विजेंदर गुप्ता ने कहा था कि इस सर्विस में हेराफेरी हुई है। बीजेपी के आरोपों के बाद राय ने सेहत का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। लेकिन लांबा ने मीडिया को पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया। गोपाल राय खुद प्रीमियम बस सर्विस के पूरे दस्तावेज लेकर एंटी करप्शन ब्रांच के सामने पेश हुए थे। राय की जगह ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री का काम फिलहाल सत्येंद्र जैन को सौंपा गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!