थानेदार चलवा रहा था जुआ, जुआरी गिरफ्तार, साहब सस्पेंड

राजेश शुक्ला/अनूपपुर। जिले के थाना बिजुरी के कोरजा कॉलरी में बुधवार को जुआ संचालित होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा द्वारा जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में टीम भेजकर छापामार कार्यवाही कराई गई। इस कार्यवाही में 11 जुआरी पकडे गये। कुल 70117 रूपये, 6 मोटर सायकल एवं 7 मोबाइल जप्त किया जाकर उपरोक्त के विरूद्ध थाना बिजुरी में धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

थाना प्रभारी थाना बिजुरी निरीक्षक नरेन्द्र पॉल को जुआ के विरूद्ध कार्यवाही हेतु बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी कोई वैधानिक कार्यवाही न किये जाने के कारण मुख्यालय से टीम भेजकर जुआ के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कराई गई। बार-बार निर्देशों के बावजूद भी थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे जुआ के विरूद्ध कोई कार्यवाही न कर कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर निरीक्षक नरेन्द्र पॉल थाना प्रभारी बिजुरी को पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र संबद्ध किया गया है। 

साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (पु.) कोतमा आनंद राव भार्वै को प्राथमिक जांच कर जांच प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। तो वही थाना प्रभारी बिजुरी की जिम्मेदारी एम.बी प्रजापति को सौपें जाने की खबर मिली है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!