भोपाल। अरेरा कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी आवासीय परिसर में कुछ लोगों की भीड़ जेसीबी मशीन लेकर पहुंची। उन्होंने न सिर्फ परिसर की एक दीवार तोड़ दी, बल्कि उन्हें रोक रहे सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की। वे खुद को नगर निगम का अतिक्रमण अमला बता रहे थे, लेकिन कोई नोटिस नहीं दिखा पाए। घटना से नाराज बैंक अफसरों ने हबीबगंज पुलिस से इसकी शिकायत की है।
ई-7, अरेरा कॉलोनी स्थित इस कॉलोनी में 34 फ्लैट्स हैं, जिनमें बैंक ऑफ इंडिया के अफसर अपने परिवार के साथ रहते हैं। आवासीय परिसर के अध्यक्ष डीपी शर्मा का आरोप है कि बुधवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे 40-50 लोग जेसीबी मशीन लेकर कॉलोनी में घुसने लगे। सुरक्षा गार्ड ने गेट पर ताला लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इससे बाद उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट कर दी और कॉलोनी में दाखिल हो गए। उनकी इस हरकत से कॉलोनी में रहने वाली महिलाएं और बच्चे दहशत में आ गए।
इसके बाद जेसीबी मशीन से उन्होंने कॉलोनी की एक दीवार तोड़ दी। सभी खुद को नगर निगम का अतिक्रमण अमला बता रहे थे। रहवासियों ने उनसे निगम का नोटिस मांगा, जो उन्होंने नहीं दिया। एएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि इस संबंध में आवासीय परिसर के अध्यक्ष और सचिव की ओर से एक आवेदन मिला है। आवेदन की जांच की जा रही है। निगम के अतिक्रमण अधिकारी रमााकांत शुक्ला ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है।