भोपाल। जैसा कि अजाक्स के सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह ने घोषणा की थी। प्रमोशन में आरक्षण के लिए कैबिनेट सब कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी में वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार, नागरिक आपूर्ति मंत्री विजय शाह, ऊर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल, आजाक मंत्री ज्ञान सिंह व नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य सदस्य बनाए गए हैं।
नई कमेटी मप्र में दलित कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण दिलाने के लिए नए नियम बनाएगी। इस मामले में हाईकोर्ट ने मप्र के पुराने नियम को अयोग्य घोषित कर दिया था। सरकार ने हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी अपील दायर कर रखी है।