महंगाई डायन से मौसी क्यों बन गई: कांग्रेस

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने देश में भाजपा की मोदी सरकार के काबिज होने के बाद बढ़ती हुई महंगाई को लेकर खामोश भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा है कि वैश्विक मंदी के दौर में भी बेहतर अर्थव्यवस्था देने वाली डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान महंगाई को 'डायन' बताने वाली भाजपा और उसके नेता आज सभी तरह के खाद्य पदार्थों, सब्जियों, पेट्रोल-डीजल आदि की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि और उनकी कीमतों को काबू करने को लेकर खामोश क्यों है। भाजपा के लिए जो महंगाई कल तक डायन थी आज उसकी 'मौसी' क्यों बन गई। 

श्री मिश्रा ने कहा कि देश में सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के आधार पर रिटेल महंगाई दर बढ़कर 5.76 फीसदी तक पहुंच गई है, जो 21 महीने का उच्चतम स्तर है। अप्रैल, 16 में यह 5.39 फीसदी और मार्च,16 में 4.83 फीसदी थी। ग्रामीण क्षेत्रों में यह दर 6.40 फीसदी तक पहुंच गई है जो अप्रैल माह में 6.9 फीसदी थी। यूपीए सरकार के दौरान तुअर 85, उड़द 90, मूंग 80 और चना जो 45 रूपये प्रतिकिलो मिलता था आज वह क्रमशः 200, 190,150 और 80 रूपये प्रतिकिलो के भाव से मिल रहा है। 

दाल, चीनी, सब्जी और कपड़े-जूतों की कीमतों में क्रमशः 31.57, 13.96, 10.77 और 5.37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल-डीजल यूपीए सरकार के दौरान अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर 140-147 डॉलर प्रति बैरल कीमत होने के बावजूद देश में आज के दोमों पर ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो रहा था, जबकि संयोगवश पेट्रोल-डीजल की कीमत अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर 40 डॉलर प्रति बैरल हो जाने के दौरान भी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर उपभोक्ताओं को मोदी सरकार ने कोई भी राहत नहीं दी। श्री मिश्रा ने कहा कि क्या इन्हीं ‘‘अच्छे दिनों’’ का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता से वायदा किया था? 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!