भोपाल। आईएसबीटी के पास स्थित पालीवाल अस्पताल की चौथी मंजिल पर शुक्रवार शाम आग लग गई। एसी में हुए शार्ट सर्किट से अस्पताल में धुआं भर गया। इससे मरीजों में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मचारियों ने करीब 15 मरीजों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिस कमरे में आग भड़की, उसके बाजू वाले कक्ष में एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। उसे तत्काल दूसरी यूनिट में शिफ्ट किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
फायरब्रिगेड मुख्यालय के मुताबिक शाम 6 बजे पालीवाल अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी। आईएसबीटी पर खड़ी दमकल से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी गई थी। साथ ही फतेहगढ़ और बोगदापुल फायर स्टेशन से एक-एक दमकल और रवाना की गईं।
अस्पताल से निकल कर सड़क पर आ गए थे मरीज
मौके पर पहुंचे फायरमेन रियाजुद्दीन ने बताया कि आग की दहशत के कारण मरीज सड़क पर आ गए थे। अस्पताल की चौथी मंजिल पर धुआं फैलने लगा था। इससे वहां भर्ती मरीजों में दहशत फैल गई थी। 15 मरीजों को रेस्क्यू कर सीढ़ी से उतारकर नीचे के फ्लोर पर शिफ्ट किया गया। जिस कमरे में आग लगी थी, उसके बाजू में बने ऑपरेशन थियेटर में एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। अस्पताल प्रबंधन ने उसे तत्काल एम्बुलेंस से दूसरी यूनिट में शिफ्ट किया। करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
घटना की सूचना देर से मिली
बताया जाता है कि अस्पाल में आग लगने की शुरूआत करीब 4 बजे हुई थी। लेकिन अस्पताल के कर्मचारी अपने स्तर पर उसे काबू करने का असफल प्रयास करते रहे। आग बेकाबू होने के बाद घटना की सूचना फायरब्रिगेड को दी गई। यदि समय रहते सूचना दे दी जाती तो आग इतनी नहीं बढ़ती। आगजनी के कारण करीब साढ़े तीन घंटे तक अस्पताल की बिजली भी गुल रही।
....................
शॉर्ट सर्किट से एसी में आग लगी थी। ऐहतियात के तौर पर तीसरी मंजिल पर भर्ती मरीजों को दूसरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
जयप्रकाश पालीवाल, संचालक पालीवाल अस्पताल