बड़वानी। वॉट्सएप ग्रुप पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला मैसेज डालने वाले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला उपाध्यक्ष संजय भावसार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सेंधवा क्षेत्र के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) सुनील जौली ने बताया कि भावसार ने मंगलवार को वॉट्सएप के जरिये धार्मिक भावनाएं भड़काने का एक संदेश जारी किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर देर रात भावसार को गिरफ्तार कर लिया। भावसार बलवाड़ी गांव के रहने वाले हैं। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में विहिप ने बलवाड़ी गांव में बुधवार को बाजार बंद का ऐलान किया। एसडीओ के अनुसार, बंद की घोषणा जरूर की थी, लेकिन बंद सफल नहीं रहा।