दतिया। वैसे तो यह टेंकर जनता से वसूले गए टैक्स से खरीदा गया है लेकिन "सौजन्य से: नरोत्तम मिश्रा" नाम मंत्रीजी का लिखा है। ऐसा लगता है जैसे उन्होंने आधा बीघा जमीन बेचकर जनता की सेवा में यह टेंकर समर्पित किया हो। नियमानुसार इसे जनता को पेयजल मुहैया कराना चाहिए, लेकिन इन दिनों सरपंच साहब की सेवा में है (24X7)। मप्र में धारा 144 लागू है, लेकिन मंत्रीजी के प्रिय सरपंच महोदय का मकान बन रहा है।
अब जब सरकार अपनी है तो पानी के लिए प्राइवेट टेंकर क्यों लें। मामला नुनवाहा ग्राम पंचायत का है। प्रतिबंध के बावजूद सरपंच महोदय का आलीशान मकान बन रहा है और माननीय मंत्रीजी की कृपा से सरकारी सुविधाओं का भरपूर उपयोग भी हो रहा है। लोग मंत्रीजी की कृपा से ना जाने क्या क्या पी गए, सरपंच महोदय पानी भी नहीं पी सकते क्या।
एक जागरुक पाठक द्वारा भेजा गया ईमेल, हूबहू प्रकाशित किया गया।