भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बारह दिवसीय मानसून सत्र 18 जुलाई से प्रारंभ होकर 29 जुलाई तक चलेगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव भगवानदेव इसरानी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चौदहवीं विधानसभा के इस ग्यारहवें सत्र के दौरान कुल दस बैठकें होंगी। इस अवधि में सरकारी विधि विषयक और वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे। सत्र के संबंध में आज राज्यपाल ने अधिसूचना जारी कर दी।