
क्या है मामला?...
फन सिटी में पूल पार्टी के दौरान शहर के कई नामीगिरामी लोगों के पकड़ाने के बाद 22 मई को होशंगाबाद रोड स्थित एक होटल में भी पूल पार्टी हुई। युवा जनजागरूकता जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष अंकित पचौरी ने इसका खुलासा किया। अंकित का दावा था कि पार्टी में अश्लील हरकतें हो रही थीं, वहीं पुलिस से इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में किसी तरह की शिकायत मिलने से इंकार किया है। साथ ही यह भी कहा कि उस दिन होटल में फैमिली पार्टी थी, युवाओं की पूल पार्टी नहीं थी। संगठन ने उस पूल पार्टी के फोटो उजागर कर दिए थे। उसी पूल पार्टी में मौजूद एक युवती ने अंकित पचौरी को फोन कर सुसाइड करने की धमकी दी है।
घर से बाहर नहीं निकल सकती
युवती ने फोन पर धमकी देते हुए कहा है कि एक साफ सुथरी पूल पार्टी को अश्लीलता बताते हुए जिस तरह से प्रचारित किया गया है, उस वजह से वह बाहर नहीं निकल पा रही है। उसके परिवार ने उसे घर में बंद कर दिया है और अब उसके पास सुसाइड के अलावा कोई चारा नहीं बचा है।