भोपाल। शिक्षा विभाग में संविलयन पूर्ण छठवां वेतनमान स्थानांतरण नीति, आदि मांगों को लेकर भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे राज्य अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि राज्य अध्यापक संघ छात्र हित में प्रवेशोत्सव का बहिष्कार नहीं करेगा।
लेकिन भोपाल में जिला वार धरना 16 जून से 10 जुलाई तक जारी रहेगा। राज्य अध्यापक संघ के जिला शाखा अध्यक्ष ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य अध्यापक संघ अब अपना आंदोलन शिक्षा विभाग में संविलियन तक जारी रहेगा।