बालाघाट में नक्सलियों ने शिवराज सिंह के खिलाफ पर्चे बांटे, ट्रक जलाए

बालाघाट। जिले में हुई सीएम शिवराज सिंह की सभा के बाद नक्सलियों ने 5 ट्रकों में आग लगा दी एवं सीएम को टारगेट करते हुए पर्चे वितरित किए। पर्चों में एसपी बालाघाट द्वारा चलाई जा रही शांति की मुहिम को निशाने पर लिया गया है। याद दिला दें कि एसपी बालाघाट इन दिनों नक्सलियों को सरेंडर कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील कर रहे हैं और कई नक्सली इस दौरान आत्मसमर्पण कर भी चुके हैं, नक्सलियों की यह घटना उसी की प्रतिक्रिया मानी जा रही है। 

लांजी थाना क्षेत्र के माताघाट में धीरी मुरम कूप से बांस लोड कर आ रहे ट्रकों को नक्सलियों ने फूंक दिया है। यहां 5 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया गया। बता दें कि पिछले दो माह में नक्सलियों द्वारा यह आगजनी की तीसरी वारदात की गई है। यहां माताघाट में 12 अप्रैल को भी नक्सलियों ने बांस से लदे ट्रक को आग के हवाले कर दिया था। वहीं 30 मई को सायर संदूका में सड़क निर्माण में लगी दो जेसीबी मशीनें फूंक थीं। 

नक्सलियों ने एक बार फिर 05 ट्रकों को जला दिया है। साथ कूप प्रभारी गुलाब उईके के साथ मारपीट की है। साथ ही धमकी दि की अपने आला अधिकारी को बताना हमारा फंड जबतक नही दोगे काम नही कर पाओगे। उल्लेखनीय यह है कि घटना स्थल पर प्रेस तो पहुंचा लेकिन पुलिस प्रशासन नही पहुंचा पाया। पुलिसककर्मियों नेे वापस लौटती मीडिया से पूछे की घटना स्थल पर किस रास्ते से जाएं। 

आगजनी में जले 3 ट्रक ठेकेदार झनकार नगपुरे के बताए जा रहे हैं। जबकि दो ट्रक वन विभाग के है। आगजनी को घटना को अंजाम देते वक्त पुरूष नक्सलियों की संख्या 11 व 6 महिला नक्सली शामिल थे। इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने जंगल में जगह-जगह पर्चे भी लगाये है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!