अनूपपुर। मध्य प्रदेश अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में बुधवार को जिले के विवेकानंद भवन में जिले के कार्यकारणी की एक आवश्यक बैठक आहूत किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि प्रांतीय कार्यकारणी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार कल 16 जून 16 से जिले में भी समस्त अध्यापक प्रवेश उत्सव का बहिष्कार कर विद्यालय में तालाबंदी करेंगे तथा जिला स्तर पर एवं ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन कर अध्यापकों के साथ प्रदेश सरकार द्वारा किए गए छल का विरोध कर विसंगत रहित छठवें वेतनमान का गणना पत्रक जस का तस लागू करने शिक्षा विभाग में संविलियन करने एवं स्थानांतरण नीति आदि लागू करने की मांग के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम करेंगे।
अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी जिला संयोजक जे.जे.तिवारी ब्रजेश नाथ मिश्रा व सुरेन्द्र पटेल ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर जिले के समस्त अध्यापकों से अपील किया है की सभी अध्यापक आंदोलन में सम्मिलित होकर आंदोलन को सफल बनाएं एवं प्रवेश उत्सव का बहिस्कार करे। जब हमारा ही भविष्य सुरक्षित नहीं है तब हम दूसरे की भविष्य किस प्रकार सवार सकते हैं।